
विवेक शर्मा हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर बीटेक (लेटरल एंट्री) के लिए 14 अक्तूबर को स्पॉट काउंसलिंग आयोजित करेगा। स्पॉट काउंसलिंग संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही होगी, जहां बीटेक (लेटरल एंट्री) की सीटें खाली है। खाली सीटों की डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। स्पॉट काउंसलिंग में सीटों का आवंटन सामान्य वर्ग (ओपन कैटेगरी) के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता में अंकों की वरीयता के आधार पर ही होगा।