
विवेक शर्मा हमीरपुर :- सदर के विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने आज हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के डिडवीं टिक्कर में जल शक्ति विभाग के सब डिवीज़न का शुभारम्भ किया। गौरतलब है कि स्थानीय जनता की यह पुरानी मांग थी जिसे नरेन्द्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी और आज यहाँ पर आधिकारिक रूप से सब डिवीज़न की शुरुआत कर दी गई। नरेन्द्र ठाकुर ने इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया और इलाके की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों को अपने काम करवाने के लिए अब हमीरपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा लोगों की जलापूर्ति से सम्बंधित समस्याओं का समाधान जल शक्ति विभाग के स्थानीय कार्यालय में संभव हो सकेगा।
टयाले-दे-घट से कल्लर भिड़ा संपर्क मार्ग का शुभारंभ कर बस को दी हरी झंडी

एक अन्य कार्यक्रम के दौरान नरेन्द्र ठाकुर ने आज टियाले-दा-घट से भिड़ा कल्लर (भाग कल्लर से कसीरी पुल तक) संपर्क मार्ग का उद्घाटन किया और साथ में मुद्रिका बस सेवा भी लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण कार्य के पूरा होने से और इस पर मुद्रिका बस सेवा की शुरुआत से इलाके के लोगों को सुचारू यातायात की सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने ग्राम पंचायत बल्ह में 9.50 लाख की लागत से बनने वाले ओवरहेड वाटर टैंक, जिसकी वाटर कैपेसिटी 50000 लीटर है, का भी भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा की शीघ्र से शीध्र से इस टैंक का निर्माण करके इसे जनता की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया जायेगा।