Search
Close this search box.

प्रेम कुमार धूमल के चुनाव न लड़ने पर भावुक हुए अनुराग ठाकुर

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर विधानसभा चुनावों को लेकर आज पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन की होड़ सी लगी हुई है कांग्रेस सहित भाजपा व आम आदमी के पार्टी के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के एसडीम करा लिया में भरे जा रहे हैं इसी के तहत हमीरपुर जिला में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर बस सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन से पूर्व रैली में भाग लेकर कारण कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सुजानपुर में भावुक भी हो गए भावुक होने का मुख्य कारण सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल उनके पिता प्रेम कुमार धूमल का इस बार चुनाव ना लड़ना है उन्होंने भावुक होकर कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओं का उनके परिवार को दिए गए सम्मान व प्रेम का आभार व्यक्त किया।

वही सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर भावुक हो उठे उन्होंने कहा कि छोटे से जिला हमीरपुर से मेरे पिता को मुख्यमंत्री और मुझे केंद्रीय मंत्री बनाया है।

उन्होंने कहा कि जिस मंत्रालय में मैं केंद्रीय मंत्री हूं । उस पद पर कभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, चंद्रशेखर, लालकृष्ण आडवाणी, सहित देश के कई नेता अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

भाषण के दौरान केंद्रीय मंत्री के आंसू तक छलक गए और उन्होंने हमीरपुर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं को नमन भी किया। उन्होंने कहा कि यहां पहुंचकर वह काफी भावुक हो गए थे और मंच पर बोलने के उन्होंने काफी हिम्मत जुटाई है लेकिन फिर भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी प्रत्याशी के लिए डटकर प्रचार करने की अपील की है ।

[covid-data]