उप मंडल स्तर पर बाल विज्ञान सम्मेलन भोरंज में लक्ष्मी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भोटी के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर /भोरंज सांईस माडल में काजल प्रथम,प्रश्नोत्तरी शहरी जुनियर वर्ग में नलेश  व ईशा प्रथम,सीनियर  वर्ग में प्रियंका एवं हर्षित दुसरे स्थान पर ,सीनियर सेकेंडरी वर्ग में आस्था पटियाल तथा वंश तीसरे स्थान पर रहे
मैथेमैटिकलओलंपियाड में राहुल का दूसरा स्थान रहा
सीनियर वर्ग (शहरी ) में सोनल व जुनियर वर्ग (शहरी )में अकुल श्रेष्ठ विद्यार्थी चयनित हुए
स्कूल के प्रबंध निदेशक करतार सिंह चौहान व प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी पटियाल ने स्कूल के बच्चों तथा विज्ञान अध्यापक वर्ग व अन्य सभी को बधाई दी तथा अगले वर्ष और अधिक अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया
करतार सिंह चौहान
प्रबंधक
[covid-data]