विवेक शर्मा हमीरपुर :- सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह ने शुक्रवार को अपना नामांकन उपमंडल एवं निर्वाचन अधिकारी हरीश गज्जू के समक्ष दाखिल कर दिया इस मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव मैदान से हटने के बाद पूर्व सैनिक सेना मेडल कैप्टन रंजीत सिंह को पार्टी हाईकमान ने भारतीय जनता पार्टी का टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है जिसके चलते कैप्टन रंजीत सिंह ने पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने के बाद ऐलान किया है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व भाजपा मंडल पदाधिकारियों एवं विधानसभा क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता के आशीर्वाद से अगर वह विधायक बनते हैं उनकी जीत सुनिश्चित होती है तो वह विधायक के रुप में मिलने वाला मासिक वेतन नहीं लेंगे उसे जनता के लिए खर्च करेंगे यह राशि विकास कार्यों पर खर्च होगी उन्होंने कहा कि भारतीय सेना में बेहतरीन सेवाएं देने के बाद सेना द्वारा उन्हें सेना मेडल से सम्मानित किया गया है और भारतीय सेना द्वारा उन्हें मासिक पेंशन भी दी जा रही है यह मासिक पेंशन इतनी है कि उनके परिवारिक पालन पोषण आसानी से हो सकता है इसलिए विधायक के रुप में मिलने वाला मासिक वेतन और इसके बाद विधायक के रुप में मिलने वाली पेंशन दोनों काव्य आज ही त्याग करते हैं अगर जनता ने सेवा का मौका दिया तो इस राशि को जनता के ऊपर ही खर्च किया जाएगा बताते चलें कि भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव मैदान में हटने के बाद सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतरे हैं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सुजानपुर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी का नामांकन करवाया और चुनावी जनसभा को भी संबोधित किया
सुजानपुर भाजपा उमेदवार कैप्टन रंजीत सिंह विधायक बनते हैं तो विधायक बनने के बाद मिलने वाला मासिक वेतन नहीं लेंगे उसे जनता पर ही खर्च किया जाएगा उन्होंने यह घोषणा शुक्रवार को सुजानपुर में नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी करने से पहले की।