कांग्रेस पार्टी ने जो भी अपने घोषणा पत्र में वायदे किए व सोच-समझकर लिए है :- गुरकीरत सिंह कोटली

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- कांग्रेस नेता गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनना तय है तथा कांग्रेस पार्टी ने जो भी अपने घोषणा पत्र में वायदे किए हैं, उनको सोच-समझकर व हाई कमान से पूर्व अनुमति के साथ ही लोगों के समक्ष रखा है। हमीरपुर में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन पद्धति बहाल करने का कांग्रेस का वायदा है और सरकार बनने के बाद पहली मंत्रीमंडल बैठक में इसे पारित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ और राजस्थान में भी इसे बहाल करने की अधिसूचना जारी कर दी है।
कोटली ने कहा कि महिलाओं को 1500 रूपए देने के हर महीने वायदे पर कांग्रेस पार्टी ने मंथन करके ही घोषित किया है तथा इसके लिए धन की व्यवस्था कहां से आएगी, उसका प्लान पहले ही कांग्रेस पार्टी ने जनता के सामने रख दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज समझ चुकी है कि हिमाचल प्रदेश इनके हाथ से निकल चुका है, इसलिए इसके नेता बौखलाहट में इस सम्दर्भ में ब्यानबाजी कर रहे हैं।

[covid-data]