
विवेक शर्मा हमीरपुर :- कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज हमीरपुर के गांधी चौक पर कांग्रेस प्रत्यासी पुष्पेंद्र वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस सचिव गुरप्रीत कोटली व अन्य नेता भी मौजूद थे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय में देश में हम लोगों ने 14 करोड लोगों को गरीबी रेखा से उपर ले जाने का काम किया था। लेकिन वर्तमान सरकार में गरीब और अमीर की खाई बढती गई और जहां देश में भुखमरी का ग्राफ बढता गया वहीं ऐसे लोग भी हैं जिनके पास पैसे गिनने का समय नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में देश में सबसे अधिक बरोजगारी पिछले 47 सालों में देखने का मिल रही है। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्यासी पुष्पेंद्र वर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया व जन समर्थन मांगा।