Search
Close this search box.

वर्करों की कलह और बागियों की खींचतान में उलझी है हिमाचल की भाजपा: सचिन पायलट

 

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हिमाचल / हमीरपुर में भाजपा वर्करों की कलह और बागियों की खींचतान में उलझी हुई है उसके पास जनता के लिए कुछ करने का समय कहां है यह बात राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के केंद्रीय नेता सचिन पायलट ने गांधी चौक पर हमीरपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। हमीरपुर के गांधी चौक पर आज कांग्रेस पार्टी की चुनावी रैली का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के जिला हमीरपुर के सभी नेताओं ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए मंच पर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सचिन पायलट ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला और कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन जल्द ही हिमाचल में फेल होने वाला है।

भाजपा के डबल इंजन मॉडल का एक इंजन 12 नवंबर को हो जाएगा सील

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सचिन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब तेजी से हिमाचल में अपने चुनाव प्रचार में आगे निकल रही है हिमाचल में परिवर्तन की लहर साफ दिख रही है लोग भाजपा के झूठे वादों में आने वाले नहीं हैं कांग्रेस में जो भी वायदे जनता से जब जब किए हैं तब तक उन्हें पूरा किया है भाजपा कहती कुछ है और करती कुछ है उन्होंने कहा कि आज भाजपा के बढ़कर और टिकट को लेकर बागी लोग उसके लिए सर दर्द बन चुके हैं पार्टी इन्हीं लोगों में उलझी हुई है।  प्रदेश को हजारों करोड़ के कर्ज में उसने डुबोकर रख दिया है हिमाचल में कोई बड़ा निवेश 5 सालों में नहीं हुआ आर्थिक रूप से यह प्रदेश खोखला हो गया है लेकिन इसकी चिंता प्रदेश की भाजपा सरकार को 5 साल में नहीं रही जनता अब अपने साथ हुए अन्याय को सूद समेत वसूल कर अपना जवाब देगी ओपीएस जैसा बड़ा मुद्दा भाजपा क्यों हाल नहीं कर पाई इसका जनता जवाब चाहती है सरकार के करोड़ों रुपए भाजपा सरकार ने अपने प्रचार पर फुक दिए कांग्रेस प्रदेश भर में एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है पार्टी की एकता चुनावी प्रचार में साफ दिखाई दे रही है।

[covid-data]