Search
Close this search box.

वॉल ऑफ डेमोक्रेसी, सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर अभियान से भी दिया जा रहा मतदान का संदेश

विवेक शर्मा हमीरपुर :- जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


इसी कड़ी में हमीरपुर के बस स्टैंड के सामने वॉल ऑफ डेमोक्रेसी बनाई गई है। इस दीवार पर मतदाता जागरुकता नारों के माध्यम से लोगों को मतदान का संदेश दिया जा रहा है। उपायुक्त कार्यालय परिसर में भी एक सिग्नेचर वॉल बनाई गई है। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने इस दीवार पर हस्ताक्षर करके मतदान का संदेश दिया। एडीसी जितेंद्र सांजटा, एसडीएम मनीष कुमार सोनी और अन्य अधिकारियों ने भी सिग्नेचर वॉल पर हस्ताक्षर किए।
उपायुक्त कार्यालय परिसर में ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है।

इस सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से लोगों को वोट का महत्व बताया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वयं फोटो खिंचवाकर इस सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया। यह सेल्फी प्वाइंट उपायुक्त कार्यालय परिसर में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है तथा लोग इसमें सेल्फी लेकर मतदान का संदेश दे रहे हैं।

[covid-data]