विवेक शर्मा हमीरपुर :- डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2022 स्टेट लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ अणु ग्राउंड हमीरपुर में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर डिप्टी कमिश्नर देवश्वेता बनिक उपस्थित रहीं। टूर्नामेंट की मेजबानी डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर द्वारा की गई। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित करके क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज किया। खिलाड़ियों ने मार्च पास करके मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को अनुशासन और खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया। टूर्नामेंट में डीएवी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के प्रिंसिपल विश्वास शर्मा, टूर्नामेंट ऑब्जर्वर सुरेश शर्मा प्रिंसिपल डीएवी कांगू और एकता अत्री प्रिंसिपल डीएवी नगरोटा सूरियां उपस्थित रहे।
टूर्नामेंट में पूरे प्रदेश के डीएवी पब्लिक स्कूलों के अलग-अलग विद्यालयों के 5 जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में हिमाचल के जोन ए शिमला, जोन बी ऊना, जोन सी मंडी, जोन डी पालमपुर और जोन ई परवाणू की 5 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच जोन बी ऊना और जोन डी पालमपुर की टीमों के बीच हुआ। जिसमें ऊना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 122 रन बनाए। ऊना जोन के वंश ने सर्वाधिक 40 रन और अनिरुद्ध ने 32 रन बनाए। पालमपुर जोन के खिलाड़ियों सूर्यांश, अंशुल और आयुष ने क्रमशः एक एक विकेट लिए।