Search
Close this search box.

जनता मुझ पर विशवास रखे आपके बच्चों के भविष्य के लिए करूंगा: डॉ पुष्पेंद्र वर्मा

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  हमीरपुर की जनता मुझ पर विशवास रखे, मैं आपके बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए हमेशा काम करूंगा। ये बात डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने क्षेत्र के नेरी, कमलाह, बलेटा, बुरनाड एक व बुरनाड दो में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ रहे नशे को लेकर आज चिंतन करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चुनावी माहौल में युवाओं को नशे की गर्त में धकेलना उनके भविष्य को बरबाद करने के बराबर है। युवा सोच को बदलने की जरूरत है। डॉ वर्मा ने कहा कि बच्चों का ज्यादा संपर्क माताओं से होता है। इसलिए माताओं को चाहिए कि अपने बच्चों को ऐसे समाज के संपर्क में आने से बचाएं। महिलाऐं ही समाज की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से नशा बढ़ गया है। चुनाव कुछ दिनों की बात है, राजनीति में कदम रखने के लिए बच्चों को गलत दिशा में ले जाने से कई बच्चों को परिजनों ने खो दिया है। उन्होंने कहा कि वे पिछले लंबे समय से युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करते आए है ताकि बच्चों का मानसिक तौर पर विकास हो सके, लेकिन कुछ लोग उन्हें नशे की ओर ले जा रहे है। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि हमीरपुूर के साथ लगते सभी गांवों को स्वस्छता को ध्यान में रखते हुए सीवरेज व्यवस्था से जोड़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि कुछ सालों बाद गांव में बनाए गए सेप्टिक टैंकों के रिसाव से गावों में लगे कई हैंड पंपों का पानी दूष्ति होने की संभावनाऐं बन जाती है। इसलिए सीवरेज व्यवस्था से जुडऩे के बाद हैंडपंपो का पानी स्वस्छ रहेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमीरपुर में पिछड़े विकास कार्यों को पहले ही वर्ष में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य को करने के लिए कोई बहाना न उनकी तरफ से चलेगा और न ही प्रशासनिक तौर दपर कोई बहानेबाजी होने देगें। जनता को दी जाने सुविधाओं का तुरंत लाभ मिले इसके लिए वे वचनबद्ध रहेगें।
[covid-data]