Search
Close this search box.

40 पंचायतों में एक समान विकास के लिए प्लान तैयार आशीष शर्मा

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बुधवार को ग्राम पंचायत उखली में लोगों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान समाजसेवी प्रकाश शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।  इस मौके पर आशीष ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर की 40 पंचायतों में एक समान विकास के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। लोगों के बीच जाकर पंचायत स्तर पर उनकी समस्याएं ली जा रही हैं।
इन समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता से कार्य किया जाएगा। अगर लोग आशीर्वाद देते हैं तो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कार्य किया जाएगा। ताकि विधानसभा के लोग कभी अपने दिये हुए वोट पर पछतावा न करें। वह ऐसी नौबत ही नहीं आने देंगे कि लोगों को कोई मलाल हो। वह यकीन दिलवाते हैं
कि एक बार अगर लोगों ने उन्हें चुनकर विधानसभा पहुंचाया तो हमीरपुर की तस्वीर और तकदीर बदल कर दिखाएंगे। जो लोग पांच साल सत्ता का सुख भोगने के बाद भी कुछ नहीं कर पाए उनके लिए भी एक मिसाल पेश करेंगे। ताकि आगामी समय मे कोई विधायक बनने की सोचे तो सत्ता हासिल करने की बजाए विकास को तवज्जो दे।
ऐशो आराम की जिंदगी और गाड़ियों में घूमने की बजाए लोगों के बीच जाए और उनकी समस्याओं का समाधान करवाए। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कहते कि पहले विकास नहीं हुआ, लेकिन वह यह विश्वास दिलाते हैं कि पहले से अधिक विकास और तेज गति से काम करवाएंगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो खुद विकास नहीं करवा पाए और जब कोई विकास के लिए आगे आ रहा है तो उनकी टांगे खींचने में लगे हुए हैं। इस मौके पर आशीष ने उखली बाजार में भी डोर टू डोर जाकर व्यपारियों का आशीर्वाद लिया। वहीं उनकी धर्मपत्नी स्वाति शर्मा ने नगर परिषद हमीरपुर म डोर टू डोर लोगों का आशीर्वाद लिया।
[covid-data]