विवेक शर्मा हमीरपुर :- एसडीएम एवं 38-हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों एवं उनके चुनाव एजेंटों को सूचित किया है कि क्षेत्र में डाक मतपत्रों से मतदान की प्रक्रिया 3 नवंबर से 6 नवंबर तक पूर्ण की जाएगी।
मनीष कुमार सोनी ने बताया कि प्रतिदिन मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मतदाताओं द्वारा मार्क किए गए पोस्टल बैलेट्स और इनके काउंटरफॉयल मतदान टीमों से सहायक निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे। इन्हें अलग पैकेट में सीलबंद करके स्ट्रांग रूम में अथवा जिला कोषागार के डबल लॉक में रखा जाएगा।
इसी प्रकार आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट्स एवं काउंटरफॉयल भी 6 नवंबर से 8 नवंबर तक प्राप्त करके स्ट्रांग रूम में अथवा जिला कोषागार के डबल लॉक में रखे जाएंगे।
मनीष कुमार सोनी ने बताया कि चुनाव डयूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट्स एवं काउंटरफॉयल 5 नवंबर से 7 दिसंबर तक डाक के माध्यम से प्राप्त किए जाएंगे तथा इन्हें भी स्ट्रांग रूम में अथवा जिला कोषागार के डबल लॉक में रखा जाएगा।