विवेक शर्मा हमीरपुर :- राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी में हुआ।
प्रधानाचार्य श्री रजनीश रांगड़ा , पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री संजय चौहान एवं विशिस्ट अथिति के रूप में उपस्थित रबर डॉल निधि डोगरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर करके इस शिविर का शुभारंभ किया। 03 से 9 नवम्बर तक चलने वाले इस शिविर के इसके अंतर्गत स्वयंसेवी पाठशाला के प्रांगण , स्थानीय गायत्री मंदिर , टौणी देवी मंदिर एवं ग्राम टपरे में वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम, रैली नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से सेवा कार्यों को मूर्त रूप देंगे। कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार और सुमन रानी ने शिविर की रूपरेखा से बच्चों को अवगत करवाया I
इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया I हिमाचल प्रदेश की रबर डॉल के नाम से विख्यात 6 विश्व रिकॉर्ड धारी निधि डोगरा जोकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रही की प्रस्तुति ने सभी को अपने हुनर का कायल कर दिया अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि मानव सेवा एवं युवा चेतना के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जोकि राष्ट्रीय सेवा योजना के मान्य प्रेरणा पुरुष हैं के आदर्शों पर स्थापित राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं में समरसता स्थापित करते हुए राष्ट्र की सेवा का भाव जगाने का प्रकल्प है जहाँ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए युवाओं के पास एक सुअवसर मिलता है।
यह छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उनमें देश भक्ति समाज के प्रति उनके दायित्व, नैतिकता, सेवा भाव के गुणों को विकसित करने का माध्यम है। उन्होंने निधि डोगरा को सम्मानित करते हुए सभी बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने और शिविर में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एनएसएस की भावनाओं के अनुरूप कार्य करने के लिए प्रेरित किया। निधि के कोच श्री शशि कुमार को भी इनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया इस अवसर पर राजेश , कुलदीप, संजीव, प्रवीण , सोनिया, तनु, सतीश, कृष्ण,भूपिंदर, सुरिंदर, संजय, बलबीर सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे