
विवेक शर्मा हमीरपुर :- निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा वीरवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जंगलरोपा और नाल्टी में मौजूद रहे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमीरपुर के सर्वांगीण विकास के लिए इस बार लोग उन्हें चुनकर विधानसभा में भेजें।

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग एक मौका दें और मैं विश्वास दिलाता हूं कि लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा और विकास करवाउंगा।

हमीरपुर की जनता पढ़ी लिखी है और राजनीति की खासी समझ रखती है।इसलिए इस बार जनता विकास को वोट करे। 

युवा होने के नाते वह युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने और स्वरोजगार दिलवाने के लिए कार्य करेंगे।
हमीरपुर से चिट्टा व अन्य नशे को खत्म करने के लिए सबसे पहले कार्य किया जाएगा।

आशीष शर्मा की पत्नी स्वाति शर्मा ने नगर परिषद हमीरपुर क्षेत्र में घर द्वार जाकर लोगों का आशीर्वाद लिया।