विवेक शर्मा हमीरपुर :- धूमल हमारे सम्माननीय नेता उनसे बहुत कुछ सीखा है और आगे भी सिखते रहेंगे सुजानपुर का विकास पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की देन है उन्होंने जो कहा वैसा किया है जो मांगा वह दिया है इसलिए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में अगला विधायक भाजपा का होगा आपको कमल के बटन को दबाकर कैप्टन रजीत को जिताना है और कमल खिलाना है यह बात प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरी पंचायत में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहि बताते चलें कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गुरुवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत यहां के भाजपा प्रत्याशी कैप्टन रंजीत सिंह राणा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे उन्होंने कहा कि कैप्टन को जीता कर विधायक बनाना है और फिर शिमला पहुंचाना है
12 नवंबर को कमल के बटन को दबाकर प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों को जिताना है उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में बारियों वाला हिसाब खत्म होगा रिवाज बदलेगा और कमल खिलेगा उन्होंने डंके की चोट पर कहां की भाजपा कहती नहीं करके दिखाती है भाजपा कांग्रेस की तरह झूठी गैरेंटिया नहीं देती कांग्रेस वाले वोट मांगने आए तो उनसे पूछना 2012 की गारंटी का क्या बना अगली गारंटी देने आ गए हो पिछली गारंटी का हिसाब दो इसलिए आज कांग्रेस को वोट मांगने का हक नहीं है और सबसे बड़ी बात भाजपा के ऊपर आरोप लगाने के लिए उनके पास कुछ नहीं कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने की होड़ लगी है हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री तैयार है चुनावी जनसभा में अपने आप को मुख्यमंत्री संबोधन करने की इनको आदत पड़ गई है एक बार गलती होती है बार-बार गलती नहीं होती कांग्रेस विधायकों को पता है कि अगर अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं बोलेंगे तो जीत नहीं मिलेगी लेकिन मैं कांग्रेसी मित्रों को कहना चाहता हूं आप जो मर्जी बोल ले आप की दाल गलने वाली नहीं है आपको जीत नहीं मिलेगी हिमाचल मोदी जी के साथ चला था चला है और आगे भी चलेगा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश को दूसरा घर मानते हैं यही कारण है कि 9 बार में प्रदेश का दौरा कर चुके और 10 हजार करोड से ज्यादा हिमाचल को विकासात्मक योजनाओं का तोहफा दे चुके हैं आज देश में जो भी बड़ी चीज होती है उसमें हिस्सा हिमाचल का भी रहता है अगर देश में 3 ब्लॉक ड्रग पार्क बनेंगे तो उसमें एक हिमाचल में बनेगा देश में 4 डिवाइस पार्क बनेंगे तो उसमें एक डिवाइस पार्क हिमाचल में बनेगा देश में चार बंदे भारत चली तो उसमें एक बंदे भारत हिमाचल में चली इसलिए हिमाचल मोदी जी के साथ चलेगा मोदी जी को हिमाचल और यहां का पहनावा पसंद है चंबा में उन्होंने चुनावी रैली के दौरान महिला द्वारा दिए गए उपहार को केदारनाथ में पहुंचकर पहना था हिमाचल के लिए गर्व की बात थी राहुल गांधी को कांग्रेस अब अपने साथ नहीं रखना चाहती क्योंकि कांग्रेस को पता है जहां राहुल गांधी जाते हैं वहां कांग्रेस का खाता नहीं खोलती इसलिए राहुल को यात्रा के बहाने अलग कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुजानपुर में अब कैप्टन एक फौजी उम्मीदवार आ गया है फौजी उम्मीदवार मानने वाला नहीं है क्योंकि यहां का संगठन मजबूत है पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने चुनाव हारने के बावजूद क्षेत्र के लोगों की सेवा की है पूरे 5 साल काम किया है हर सुख दुख में लोगों के साथ खड़े रहे हैं इसलिए कैप्टन की जीत सुनिश्चित है आप उनके पक्ष में मतदान करें उन्हें जिताए और शिमला भेजें।