
विवेक शर्मा हमीरपुर :- एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञ और शोधार्थी अब जल विद्युत सौर और पवन तथा हाइड्रोजन बैटरी भंडारण क्षेत्र में अनुसंधान करेंगे। एनआईटी हमीरपुर शनिवार को सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एस. जे. बी. एन.एल.) के साथ एमओयू साइन करेगा। एनआईटी हमीरपुर छह साल के लिए बिजली विकास (पंप भंडारण, जल विद्युत, सौर, पवन और हाइड्रोजन बैटरी भंडारण) के क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास के लिए एसजेबीएनएल ने 40 लाख रुपए का फंड देने का निर्णय किया है। एनआईटी हमीरपुर में अगले शैक्षणिक सत्र से न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत तक विभिन्न नए कोर्स शुरू किए जाएंगे जिसमें हिंदी विषय भी शामिल होगा। नई शिक्षा नीति के तहत हिंदी का पाठ्यक्रम भी अनिवार्य किया गया है ऐसे में नैतिक शिक्षा से जुड़े विषयों को हिंदी में भी पढ़ाया जाएगा।
5 नवंबर को दीक्षांत समारोह में 36 स्वर्ण और 11 रजत से नवाजे जाएंगे मेधावी
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर का 13 दीक्षांत समारोह 05 नवंबर को आयोजित किया आएगा। इस पर विद्युत निगम लिमिटेड (एम. जे. बी. एन.एल.) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक माननीय श्री नंद्रा शर्मा भी मुख्य अतिथि होंगे तथा सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी, हिमाचल प्रदेश के कुलपति प्रो. देव दत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। शिक्षा पूर्ण करने वाले कुल 1172 को उपाधियों प्रदान की जायेंगी। इनमें 28 Ph.D., 44 वह बोर्ड के अन्य सदस्यों और सीनेटरों के साथ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 परास्नातक (M.Tech, Dual Degree, M.Arch, M.Sc और MBA) तथा 703 सालक (B.Tech. ए B. Arch.) की उपाधियों शामिल हैं।इस अवसर पर संस्थान द्वारा मेधावी छात्रों को उसकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए 36 स्वर्ण पदक, 11 रजत पदक और 11 कांस्य पदक प्रदान किये जायेंगे तथा सिविल इंजीनियरिंग की छात्रा सुश्री आख्या राग को उनकी उपलब्धियों के लिए वर्ष 2022 की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर छात्रा के रूप में निदेशक पदक से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप, संस्थान ने अनेक पहल की हैं और नई शिक्षा नीति के व्यापक उद्देश्यों के साथ इसे संरेखित करने के लिए पूरे पाठ्यक्रम को नया रूप दिया जा रहा है। वर्तमान में संस्थान विभिन्न कार्यक्रमों से बहु-प्रवेश और बहु-निकास के प्रावधानों के साथ-साथ उनके कार्यक्रम को दोहरी डिग्री से बी टेक में बदलने के लिए एवं बी.टेक से दोहरी डिग्री में बदलने की अनुमति दे रहा है।
एनआईटी हमीरपुर के निदेशक एचएम सूर्यवंशी ने कहा कि पिछले एक साल में 23 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिनमें, भारतीय रिमोट सेंसिंग संस्थान, इसरो, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (आई जी. आर. यू. ए.). आई.आई.टी. मंडी आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा, सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एस. जे. बी. एन.एल.) और एनआईटी हमीरपुर छह साल के लिए बिजली विकास (पंप भंडारण, जल विद्युत, सौर, पवन और हाइड्रोजन बैटरी भंडारण) के क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास के लिए 40 लाख रुपए के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में है। एसजेवीएनएल और एनआईटी हमीरपुर प्रशिक्षण और विकास गतिविधियों में भी सहयोग करेंगे।
संस्थान प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल ने वर्ष 2021-22 में महामारी की चुनौतियों के बावजूद समग्र प्लेसमेंट इंडेक्स लगभग 85% था। एन.आई.टी. हमीरपुर के सात छात्रों ने ब्लूमबर्ग, अमेज़न, मेटा आदि जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में एक करोड़ से अधिक का पैकेज हासिल किया है। जुलाई 2022 से शुरू वर्तमान प्लेसमेंट सत्र के लिए, संस्थान प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल ने पहले 3 महीनों में ही लगभग 60 कंपनियों की मेजबानी की है और 40% से अधिक छात्रों का चयन हो चुका है।