फिट इंडिया क्विज-2022 के लिए पंजीकरण 15 तक

विवेक शर्मा हमीरपुर :-  फिट इंडिया मिशन के तहत इस वर्ष 29 अगस्त से शुरू किए गए फिट इंडिया क्विज के दूसरे संस्करण के लिए 15 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। भारतीय खेल प्राधिकरण के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र हमीरपुर के बैडमिंटन कोच प्रेम लाल ने बताया कि सभी सरकारी और निजी स्कूल ऑनलाइन लिंक फिटइंडिया डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट इन पर अपने संस्थान से कम से कम दो विद्यार्थियों को पंजीकृत एवं नामांकित कर सकते हैं।
प्रेम लाल ने बताया कि फिट इंडिया क्विज में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के विजेताओं को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। राष्ट्रीय चैंपियन को ढाई लाख रुपये, पहले रनर-अप को डेढ़ लाख और दूसरे रनर-अप को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा। जबकि, स्कूलों को भी क्रमश: 25 लाख रुपये, 15 लाख रुपये और 10 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसी प्रकार राज्य स्तर पहले तीन स्थानों पर आने वाले विद्यार्थियों को  क्रमश: 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये और 5 हजार रुपये के नकद पुरस्कार मिलेंगे। जबकि, स्कूलों को भी क्रमश: ढाई लाख रुपये, एक लाख रुपये और 50 हजार रुपये के नकद ईनाम दिए जाएंगे। एनटीए राउंड के बाद राज्य से क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों एवं स्कूलों को भी नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

[covid-data]