8 नवम्बर को खंडग्रास चन्द्रग्रहण हे, भारत में दिखेगा : पंडित सुरेश गौतम

विवेक शर्मा हमीरपुर :- 8 नवम्बर 2022 मंगलवार को खंडग्रास चन्द्रग्रहण भारत में दिखेगा, नियम पालनीय)
जब भी चंद्र ग्रहण हो तो एक माला नीचे मंत्र की करें :-

चंद्र ग्रहण मंत्र

मंत्र – ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: | …. ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम: | ….

ग्रहण दर्शन ना करें

ग्रहण के समय उसके देवता का मंत्र जप
ग्रहण का समय हो तो उस समय ग्रहण के देव का नाम जप करने से उस ग्रह का माने सूर्य या चन्द्र का विशेष आशीवार्द प्राप्त होते हैं चन्द्र ग्रहण में चन्द्र देव का मंत्र …
ॐ सोमाय नमः
ॐ रोहिणी कान्ताय नमः
ॐ चन्द्रमसे नमः
फिर चन्द्र देव की स्तुति का श्लोक
दधीशंख: तुषाराभम् क्षीरोरदार्णव संनिभम्, नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम्”
फिर चन्द्र गायत्री मंत्र बोलें …
ॐ अमृतान्गाय विदमहे कलारुपाय धीमहि तन सोमः प्रचोदयात “
व्यतिपात योग
सोमवार को रात्रि 10:38 से 08 नवम्बर, मंगलवार को रात्रि 09:46 तक व्यतिपात योग है ।
व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।

[covid-data]