Search
Close this search box.

महिला पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को समझाई मतदान प्रक्रिया

विवेक शर्मा हमीरपुर :- पूरी तरह महिला अधिकारियों द्वारा संचालित किए जाने वाले विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के पांच मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाली पीठासीन एवं मतदान अधिकरियों के लिए सोमवार को जिला परिषद हॉल में पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी की अध्यक्षता में आयोजित किए गए इस पूर्वाभ्यास में महिला पीठासीन एवं मतदान अधिकरियों को ईवीएम-वीवीपैट की कार्य प्रणाली और मतदान प्रक्रिया के अन्य पहलुओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार चौहान ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों से कहा कि वे मॉक पोल के बाद वीवीपैट मशीन से पर्चियां निकालना और मॉक पोल के बाद कंट्रोल यूनिट में दर्ज वोट को क्लियर करना न भूलें। मतदान की समाप्ति के बाद कंट्रोल यूनिट में क्लोज का बटन दबाना भी न भूलें। उन्होंने मतदान के दिन पीठासीन अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रपत्रों एवं प्रारूपों को भरने की प्रक्रिया से भी महिला अधिकारियों को अवगत करवाया।
इसके बाद चिह्नित इंजीनियरों ने ईवीएम-वीवीपैट से संबंधित तकनीकी जानकारी दी। इस पूर्वाभ्यास में 46 महिला अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अरुण कतना, सुरजीत चौहान, संजय कुमार, नवनीत, कश्मीर सिंह, अनुज, सुशील, पीठासीन अधिकारी सीमा बनियाल, आकृति कुठियाला, सृष्टि शर्मा, मोना, पूजा ठाकुर, दीपिका खन्ना, अंजना कुमारी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थीं।

[covid-data]