मोदी रैली की तैयारियों में जुटी हमीरपुर भाजपा

विवेक शर्मा हमीरपुर :- हमीरपुर /सुजानपुर 

सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में 9 नवंबर को होने जा रही मोदी रैली की तैयारियों को लेकर हमीरपुर भाजपा की टीम जुट गई है। रैली की तैयारियों में लगे हमीरपुर भाजपा के पदाधिकारियों ने आज सुजानपुर के चौगान में एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा ने की जिसमें हरियाणा के विधायक एवं यहां के प्रभारी असीम गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मोदी रैली की तैयारी के लिए व्यवस्था की दृष्टि से लगभग डेढ़ दर्जन समितियां बनाई गई और विभिन्न पदाधिकारियों को रैली में अलग-अलग जिम्मेदारी निभाने को दी गई। तैयारियों को लेकर अब तक की गई सभी गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की गई।

रैली की तैयारियों के लिए व्यवस्था की दृष्टि से लगभग डेढ़ दर्जन समितियां पार्टी के पदाधिकारियों की बनाई गई हैं

मोदी रैली के लिए भाजपा ने मुख्य रूप से यातायात व्यवस्था मीडिया प्रबंधन व्यवस्था प्रचार प्रसार व्यवस्था मंच व्यवस्था भोजन व्यवस्था सोशल मीडिया व्यवस्था साज-सज्जा व्यवस्था आवास व्यवस्था अधिकारी व्यवस्था इत्यादि सहित लगभग डेढ़ दर्जन समितियां बनाई। बैठक में उपस्थित सभी समितियों के प्रमुखों को पार्टी के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी सुमित शर्मा ने कहा कि जो जो जिम्मेदारियों ने सौंपी गई है उसमें कोई भी त्रुटि या कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुजानपुर रैली जबरदस्त होगी और पूरे प्रदेश में एक माहौल बनेगा भारतीय जनता पार्टी रिवाज बदलेगी और फिर से सरकार इस प्रदेश में बनाएगी। समितियों के लिए जिन जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है उन्हें अपने साथ अपनी टीम बनाने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री हरीश शर्मा अभय वीर सिंह लवली संसदीय प्रवक्ता अंकुश दत्त शर्मा कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा हुकम सिंह बैंस अजय रिंटू अभिषेक दत्त शर्मा कपिल शामा अंकुश गुप्ता संदीप कुमार दीपक भटनागर राजेश गुप्ता कमलेश परमार इत्यादि सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

[covid-data]