Search
Close this search box.

एलोवेरा की खेती करके आय अर्जित करने के साथ ही एक मिसाल पैदा की रीता कुमारी

  विवेक शर्मा हमीरपुर :- हिमाचल /हमीरपुर जिला हमीरपुर की किसान श्रीमती रीता कुमारी पत्नी श्री सुनील कुमार गांव खरुणी  नजदीक नारा गलोड़  ने एलोवेरा की खेती करके अच्छी आय तो प्राप्त कर  ही रही है इसके साथ ही इन्होंने अपनी मेहनत के बल पर जो पत्ते अक्सर एवरेज आधा किलो तक होते हैं उनको प्रति पत्ता एक किलो से भी अधिक वजन के पैदा करके एक मिसाल पैदा की है I रीता कुमारी को रुद्रा शक्ति हर्ब्स एलोवेरा कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार कौशल जी ने उन्हें उनके सराहनीय काम के लिए चेक भेंट किया I जिला हमीरपुर के गांव बढ़ेहड़ा नजदीक कांगू में एलोवेरा उद्योग यूनिट 2 , में अब धीरे धीरे उत्पादन चालू कर दिया गया हैI जिसमें स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं I कंपनी ने दो साल पहले  जिला हमीर पुर और जिला कांगड़ा के लगभग 31 किसानों को अपने विशेष किस्स के पौधे देकर इसकी खेती करना चालू की थी I अब सभी से कंपनी क्रमानुसार एलोवेरा के पत्तों की खरीद 700 रुपए प्रति क्वांटल के हिसाब से खरीद कर रही है I   इसके साथ ही कंपनी परदेश के अन्य गर्म जलवायु वाले क्षेत्रों में भी किसानों को एलोवेरा की इस विशेष किस्म की खेती करने के लिए प्रेरित कर रही है क्योंकि कंपनी का मुख्य उद्देश्य हिमाचल परदेश के किसानों की आर्थिकी को मजबूत करना है I आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के किसान जिन्हों ने बंदरों और आवारा पशुओं के डर से खेती करना छोड़ दी है बह भी उन बेकार हो चुकी जमीनों मैं एलोवेरा की खेती करके अच्छी आमदन प्राप्त कर सकते हैं I किसान इसकी खेती करने के लिए गांव बढ़ेहड़ा नजदीक  तहसील कांगू में  स्थित एलोवेरा उद्योग में आकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।   राज कुमार प्रैस सचिव रुद्रा शक्ति हर्ब्स एलोवेरा उद्योग बढ़ेहड़ा तहसील कांगू जिला हमीरपुर
[covid-data]