विवेक शर्मा /हमीरपुर :- एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार सोनी ने क्षेत्र के सभी उम्मीदवारों और उनके चुनाव एजेंटों को सूचित किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित फार्म-17ए और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे-पीठासीन अधिकारी की डायरी, फार्म-14ए, मतदाता सूचियों की मार्कड कॉपी और फार्म-17सी इत्यादि की जांच 13 नवंबर को सुबह 11 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर के पास हमीर भवन में की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह जांच प्रक्रिया सामान्य पर्यवेक्षक की उपस्थिति में पूरी की जाएगी। इसके बाद ये सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज दोबारा सील करके डबल लॉक स्ट्रांग रूम में रख दिए जाएंगे।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के सभी उम्मीदवारों और उनके एजेंटों से आग्रह किया है कि वे उक्त जांच प्रक्रिया के अवलोकन के लिए निर्धारित तिथि एवं समय के अनुसार स्वयं उपस्थित रहें या अपने आधिकारिक प्रतिनिधि की उपस्थिति सुनिश्चित करें। प्रतिनिधि अथवा एजेंट के पास सभी आवश्यक दस्तावेज एवं पहचान पत्र होने चाहिए।