
विवेक शर्मा / हमीरपुर :- सराहकड़ में 103 वर्षीय मतदाता का अभिनंदन करतीं उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने अणु स्थित बिजली बोर्ड के विश्राम गृह में स्थापित मतदान केंद्र पर किया मतदान।