अणु, हीरानगर, बाईपास, भोटा चौक, मेडिकल कालेज में भी 20 को बिजली रहेगी बंद

विवेक शर्मा /हमीरपुर :-  विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर में लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 20 नवंबर को अणु, हीरानगर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हिमुडा कालोनी, नादौन चौक, बाईपास, दुलेड़ा, बजूरी, उसियाणा, गौड़ा, लोहारडा, भोटा चौक, मेडिकल कालेज अस्पताल और आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

[covid-data]