ब्लू स्टार में बच्चों को सिखाए जा रहे आत्मरक्षा के गुर

विवेक शर्मा /हमीरपुर :- प्रदेश के प्रतिष्ठित व अग्रणी ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में हौबी क्लासेस के अंतर्गत ताइक्वांडो क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है जिससे बच्चों का शरीर को मानसिक विकास हो रहा है| ताइक्वांडो कोच अरुण (ब्लैक बेल्ट) द्वारा बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं| बच्चे इस खेल में बहुत ही उत्सुकता व उत्साह दिखा रहे हैं|

स्कूल  प्रधानाचार्या डॉ सुमन लता जी ने कहा कि समाज में बढ़ते हुए अपराधों से लड़ने के लिए सबको यह सीखना जरूरी है कि अपनी रक्षा स्वयं किस प्रकार की जाए|विद्यालय द्वारा चलाई गई ताइक्वांडो क्लासेस इसी दिशा में एक पहल है|

[covid-data]