ब्लू स्टार स्कूल में धूमधाम से मनाई गई झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

 विवेक शर्मा /हमीरपुर :- प्रदेश के अग्रणी व प्रतिष्ठित ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई गई| जिसमें नन्हे-नन्हे बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को बखूबी निभाया और अन्य बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई की वीर गाथा को बयां किया।
 खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी|
कई बच्चों ने रानी लक्ष्मीबाई के बारे में जानकारी दी और कविताएं प्रस्तुत की।  प्रधानाचार्या  डॉ० सुमन लता जी ने रानी  लक्ष्मीबाई के बारे में बच्चों को जानकारी दी और लड़कियों को झांसी की रानी लक्ष्मी बाई के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया| उप प्रधानाचार्य इंजीनियर विकास दीक्षित भी इस अवसर पर मौजूद रहे|
[covid-data]