Search
Close this search box.

डीडीएम साईं कालेज में सत्य साईं बाबा जी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया

विवेक शर्मा /हमीरपुर :- डीडीएम साईं कालेज कल्लर में श्री सत्य साईं बाबा जी का जन्मदिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर कांगू साईं समिति व नादौन साईं समिति द्वारा साईं भजन किए गए तथा कालेज के छात्रों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नादौन व कांगू साईं समिति ने बाबा के भजन किए व कांगू साई समिति के प्रभारी सुरेश कुमार ने साईं बाबा के जीवन चरित्र एवं आदर्शों पर व्याख्यान किया। इस मौके पर कालेज की ओर से समुदाय व बच्चों के लिए मुफ्त चिक्तिसा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन सत्या साईं सेवा संगठन के सदस्य प्रभात प्रवीण, तेज नाथ लखनपाल व मृदुल लखनपाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर इन अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस चिक्तिसा शिविर में आर्युवेदिक चिक्तिसा अधिकारी डा. देश राज वर्मा, डा. दिनेश भाटिया, डा. सुनीता भारती तथा फार्मासिस्ट हरीश कुमार, संजीवना, मनोहर लाल, अरविंद उपस्थित रहे।

शिविर में आए हुए सभी ग्रामवासियों का मुफ्त निरीक्षण किया गया तथा लागों को आयुर्वेदिक दवाईयां वितरित की गर्ईं। इसके साथ रक्तदान शिविर में मेडिकल आफिसर डा. गारगी कंवर, सीनियर लैब टेक्नीशियन कमलेश शर्मा, लैब टेक्नीशियन राशिका, मंजू कुमारी नर्सिंग आफिसर व ब्लड बैंक हेल्पर नसीब चंद चंदेल शमिल रहे।

इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया, जिसमें अध्यापकों व छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इसके साथ डा. अनिल के नेतृत्व में सांसद मोबाईल स्वास्थय सेवा की टीम जिसमें फार्मासिस्ट पूजा, लैब टेकनीशियन महेंद्र व पायलट रजनीश द्वारा प्रशिक्षुओं, अध्यापकों तथा ग्रामवासियों की निशुल्क स्वास्थय जांच व रक्त जांच की तथा उसके उचित उपचार पर दवाइयों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कालेज के चेयरमैन एडवोकेट भुवनेश शर्मा, सेक्रेटरी पवना शर्मा, प्रधानाचार्य डा. ओपी भारद्वाज ने शिविर में आए हुए सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कालेज की ओर से सभी आए हुए लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।

[covid-data]