विवेक शर्मा /हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश के छोटे से जिला हमीरपुर तहसील कांगू गांव बढ़ेहड़ा मैं रुद्रा शक्ति हर्ब्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सुनील कुमार कौशल जी ने अपनी एलोवेरा कंपनी के बढ़ेहड़ा यूनिट मैं बनने वाले प्रोडक्ट एक्सपोर्ट क्वालिटी के एलोवेरा हेल्थ जूस को METAVERSE E- COMMERCE सिस्टम से किया लॉन्च इस अवसर पर बहुत से लोगों ने एलोवेरा के हेल्थ जूस के सेवन करने से बीमारियों मैं होने वाले फायदों को भी शेयर किया I कंपनी के प्रबंध निदेशक ने बताया की हमारी कंपनी ने इस जूस का उत्पादन अपने स्वयं के टिशू कल्चर से तैयार किए हुए विशेष परकार की दुर्लभ प्रजाति की एलोवेरा के पौधों से तैयार किया है जिससे मानव शरीर में होने बाली अनेक परकार की बीमारियों जैसे मुख्य बीमारियों शुगर,हृदय,कैंसर,कब्ज,बबासीर, बी पी,पेट संबंधी लगभग सभी बीमारियों मैं लाभ पहुंचता है I इसके साथ ही इसे Latest Technology E-COMMERCE से सेल करने से पढ़े लिखे या कम पढ़े लिखे बेरोजगार युवक ,युवतियां और अन्य लोग भी अपने खाली समय में इसे सीख कर अच्छी खासी आमदनी भी प्राप्त कर सकते है I जिसके लिए कंपनी इस सिस्टम को सीखने की ट्रेनिंग भी देगी जिससे लोगों को स्वास्थ्य के साथ ही पैसा कमाने का भी अवसर मिलेगा इस सिस्टम में लगभग 45 लोगों ने मौके पर ही ज्वाइन कर लिया और उन्होंने अपने अन्य और साथियों को भी जल्दी ही इसमें ज्वाइन करवाने की बात कही इस मौके पर संजय कौशल सी ए,डॉक्टर रवि कुमार,राज कुमार National Business Manager,कंपनी के डायरेक्टर विजय शर्मा , लाल चंद शर्मा,देशराज शर्मा,राजीव कुमार,सुलक्षणा कुमारी आदि लगभग 80 लोग उपस्थित थे I