
विवेक शर्मा /हमीरपुर :- नौजवानों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ मैदान और मंच भी जरूरी हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर के निजी शिक्षण संस्थान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करवाए जा रहे युवा महोत्सव का शुभारम्भ करने के पश्चात उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। युवा महोत्सव 27 नवम्बर तक चलेगा और इसमें प्रदेश के 25 कॉलेजों के छात्र भाग ले रहे हैं।
व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ मैदान और मंच भी महत्वपूर्ण: धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री ने युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए आए हुए बाहर के सभी प्रतिभागियों जजों और अधिकारियों का हमीरपुर आने पर स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि वह महोत्सव में नौजवान मित्र अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। और युवा महोत्सव में मौजूद जजों की अनुभवी परख से प्रतिभावान युवा सोना बनकर निकलेंगे। अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवानों में पढ़ने लिखने का काम तो होता ही है लेकिन व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए मैदान पर खेलों में भाग लेना और मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देना भी बहुत महत्व रखता है।
