मनाली में सेट रिंग निकालते गिरा पुल बाल बाल बचे मजदूर

विवेक शर्मा /कुल्लू-मनाली :- हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू मनाली में सेटरिंग निकालते समय पुल गिरा दुर्घटना से बाल बाल बचे मजदूर।
कहा जा रहा है कि यह पुल लगभग 7 साल से निर्माणाधीन था पुल पुराने टेंडर को रद्द करते हुए नए टेंडर हुए थे।
कुल्लू मनाली मैं पर्यटन स्थान सोलंगनाला मैं एक पुल 7 वर्षों से निर्माणाधीन था बह टूट कर गिर गया। पुल के कार्य की गुणवत्ता से ही नहीं थी यही कारण है कि इस पुल का कार्य कई वर्षों से लटका हुआ था इसी के चलते इस पुल का नए सिरे से टेंडर किया गया था बताया जा रहा है कि पुल की सेटिंग निकाली जा रही थी।
इस दौरान या पुल टूट गया इस दौरान लगभग 7-8 मजदूर काम कर रहे थे गनीमत यार ही की या मजबूत बाल बाल बचे इस बंद में अधिशाषी अभियंता अनूप शर्मा ने बताया कि पुल को तोड़ना तोड़ा जाना था।
इसका कार्य सही नहीं हुआ था उनसे सेट रिंग निकाली जा रही थी जिस दौरान यह गिर गया।
अगले सिरे से टेंडर हुआ है और पुराने ठेके को रद्द कर दिया गया है।

[covid-data]