ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में नन्हे-मुन्ने द्वारा करवाई गई गतिविधि

विवेक शर्मा/हमीरपुर :- 
”मुझे पहचानो- मैं कौन हूं” ? 
शहर के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में आज नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा “मुझे पहचानो -मैं कौन हूं “? गतिविधि की गई इसमें जूनियर केजी तथा सीनियर केजी के बच्चों ने फलों व सब्जियों को बिना देखे एक-एक करके पहचाना और उनके नाम बताए  ।  बच्चों ने इस गतिविधि में बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिया।
अंत में विद्यालय प्रबंधक श्री ताराचंद चौधरी जी ,अध्यक्षा महोदया  डॉक्टर सुमन लता जी,  मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेशमा दीक्षित  जी ने बच्चों  की इस गतिविधि पर प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में भी ऐसी ही गतिविधियों द्वारा नई-नई चीजें सीखने के लिए प्रेरित किया।
[covid-data]