विवेक शर्मा/हमीरपुर :- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी देबश्वेता बनिक ने सोमवार को बड़सर में ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर और मतगणना हॉल का निरीक्षण किया तथा 8 दिसंबर को 39-बड़सर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया।
मिनी सचिवालय के निर्माण कार्य का जायजा लिया।
उपायुक्त ने बड़सर में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय के कार्य स्थल का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
पटवार भवन का उदघाटन किया
उन्होंने तहसील ढटवाल (बिझड़ी) के अंतर्गत पटवार वृत्त कन्नड़ के पटवार भवन का उदघाटन भी किया। उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित इस भवन में राजस्व विभाग के कर्मचारियों तथा क्षेत्रवासियों को राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर बड़सर के एसडीएम शशिपाल शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।