डॉ भीमराव अंबेडकर की पूण्य तिथि पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन

विवेक शर्मा/हमीरपुर :- नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में मंगलवार को प्राणी विज्ञान के सौजन्य से संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पूण्य तिथि  पर राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रुप में कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ चंदन भारद्वाज ने शिरकत की ।उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े हुए विविध कार्यों पर प्रकाश डाला और उनके मार्गदर्शन में चलने की प्रेरणा दी। इस राज्य स्तरीय सेमिनार में राजकीय महाविद्यालय जूखाला के सह आचार्य सुदामा राम ने बीज वक्ता के रूप में अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राणी विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो विजय कौंडल ने की ।डॉ कृष्ण लाल ने सेमिनार के संयोजक के रूप में सेमिनार की संपूर्ण रूप रेखा से अवगत करवाया और डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवन चरित्र की विस्तृत जानकारी दी। इस संगोष्ठी के आयोजन सचिव प्रो संदीप कुमार, प्रो सुनील पाठक, सह आयोजन सचिव प्रो बबीता सुमन, प्रो नितिका चौधरी और डॉ संजय चौहान ने सेमिनार के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं शोध पत्र भी प्रस्तुत किए।
संगोष्ठी में राजकीय कॉलेज सुजानपुर से डॉ सुमन शर्मा, राजकीय कॉलेज भोरंज से डॉ आशा कुमारी,  डॉ कुलतारन  कुमार, प्रो निखिल कुमार, प्रो सुनीता कुमारी , राजकीय महाविद्यालय नैना देवी से प्रो श्यामलाल, राजकीय महाविद्यालय नादौन से प्रो योगेश कुमार कौंडल, राजकीय कॉलेज हमीरपुर से डॉ अमरजीत लाल, डॉ रतन चंद शर्मा ,प्रो अल्पना शर्मा, डॉ उत्तम कुमार, प्रो ज्योत्सना, प्रो मनोज कुमार तथा राजकीय कॉलेज गण्ढालवी  से डॉ विजय ठाकुर ने अपने -अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए ।सेमिनार में विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने शोध पत्र पढ़े । इस संगोष्ठी में  विभिन्न विषयों से संबंधित 30 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
डॉ चंदन भारद्वाज का० प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर।
[covid-data]