राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय में प्रशिक्षु व अध्यापकों द्वारा एडस जागरूकता रैली निकाली

विवेक शर्मा/हमीरपुर :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में कालेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान के नेतृत्व में बीएड व डीएल के सभी प्रशिक्षु अध्यापकों द्वारा एडस जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली कॉलेज के प्रांगण से भोटा बाजार तक निकाली गई। इसमें प्रशिक्षु अध्यापकों ने सलोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया कि यह बीमारी कितनी भयंकर है व साथ ही साथ यह भी शिक्षा दी कि रोग से घृणा करो और रोगी से नहीं।


कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान ने प्रशिक्षु अध्यापकों को जागरूकता के संबंध में कहा कि एचआईवी एड्स का अभी तक कोई इलाज उपलब्ध नहीं है, दवाईयों से हालांकि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है और एचआईवी संक्रमित व्यक्ति लंबे समय तक जीवित रह सकता है, ये बीमारी हयूम्न इम्युनो डिफिशियंसी वायरस से फैलती है, ये वायरस शरीर के इम्यून सिस्टम पर हमला करता है। हमें एड्स के रोगियों का मान करना चाहिए और इस रोग की जागरूकता के लिए अभियान चलाने चाहिए। इस रैली में कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान, बीएड व डीएल के सभी प्रशिक्षु व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

[covid-data]