
विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में पीटीए सभा का आयोजन किया गया। इसमें बीएड के प्रशिक्षु अध्यापकों के माता-पिता ने उपस्थिति दर्ज करवाई। इस सभा में पुराने पीटीए संगठन को भंग करके नए पीटीए संगठन का निर्माण किया गया, जिसमें पीटीए प्रधान अनीता ठाकुर, उपप्रधान, प्रवीणा देवी, सह सचिव मीनाक्षी देवी को बनाया गया। सभा में पूर्व सचिव शशी शर्मा, सचिव तथा कॉलेज प्राचार्य डा. राज कुमार धीमान ने नव निर्वाचित सदस्यों को संगठन के बारे में अवगत करवाया कि संगठन किस तरह से काम करता है। इस उपलक्ष्य पर कॉलेज स्टॉफ भी उपस्थित रहा।