
विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य के लिए उनका नेतृत्व मील का पत्थर साबित होगा। सी0एम0 सुक्खू संगठन से जुड़े नेता है, उन्होंने जिस तरह से संगठन को बेहतरीन तरीके से चलाया, अब उसी तरह सरकार को भी उससे ज्यादा बेहतर तरीके से गति देंगे। सी0एम0 सुक्खू बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं, इसलिए उन्हें आम आदमी का दुख-दर्द क्या होता है सब पता है। कांग्रेस पार्टी ने सुक्खू के नेतृत्व पर विश्वास जताकर इस बात का संदेश देने का भी काम किया है कि वह समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहती है।
सुक्खू के साथ मुकेश की जोड़ी नया मुकाम हासिल करेगी
उसी तरह डिप्टी सी0एम0 के तौर पर पार्टी ने मुकेश अग्निहोत्री को जो जिम्मेदारी दी है, वह उसे बेहतरीन तरीके से निभाएंगे, इसे पूरा प्रदेश जानता है। मुकेश पहले भी सरकार का हिस्सा रह चुके हैं, तो नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी निभाते रहे हैं। सुक्खू व मुकेश की जोड़ी हिमाचल के भीतर एक नया मुकाम हासिल करेगी। अगले पांच साल तक सरकार व संगठन मिलकर बेहतर काम करेंगे। क्योंकि संगठन का प्रदेश में दायित्व प्रतिभा सिंह निभा रही हैं, उनकी अगुवाई में ही ये विधानसभा का चुनाव पार्टी जीती है, आगे भी इसी तरह मुकाम हासिल करते रहेंगे।