Search
Close this search box.

हिमाचल के इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों को के खाने में निकले कीड़े, अस्पताल प्रबंधक में मचा हड़कंप

विवेकानंद वशिष्ठ/हिमाचल :-  हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज की बड़ी कथित लापरवाही का मामला सामने आया हुआ है। जहां पर मरीजों के खानें में कीड़े निकले हुए है। जिसके बाद पूरे अस्पताल प्रबंधक में हड़कंप मच गया हुआ है। अस्पताल के आर्थो वार्ड में उपचाराधीन मरीज ने बताया कि रविवार दोपहर उसे मेस से खाना मिला था, इसमें साफ साफ कीड़े नजर आ रहे थे।

गिरिपार के चड़ेऊ के रहने वाले मरीज के तीमारदार सुनील ने इसकी शिकायत ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और चिकित्सक को दी। उपचाराधीन मरीजों में हड़कंप मच गया व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेस कर्मचरियों व व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने लगे। कॉलेज प्रशासन ने मेस कर्मचारियों को फटकार लगाकर इतिश्री कर ली। चूंकि मेडिकल कॉलेज का प्रबंधन खाने में कीड़े होने के आरोप से साफ मुकर सकता था लिहाजा मरीज के तीमारदार ने 27 सेकंड का वीडियो भी बना लिया।

उधर, मेस प्रभारी राहुल ने मीडिया को बताया कि मरीजों को खाना परख कर दिया जा रहा है। न्यूट्री सोयाबीन में कीड़े निकले है, जो पैकिंग सामग्री है। सामान की सप्लाई आती है। उन्होंने बताया कि मरीजों को पूरी तरह से जांच करके ही खाना परोसा जा रहा है। उधर, मेडिकल कॉलेज के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़ ने मीडिया के सवाल पर बताया कि कमेटी का गठन कर जांच के आदेश दिए है।

.

.
[covid-data]