Search
Close this search box.

तकनीकी विविः बी फार्मेसी की काउंसलिंग में 142 सीटें आवंटित

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मंगलवार को काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया गया। ऑनलाइन काउंसलिंग में राजकीय फार्मेसी कॉलेज सराज और नगरोटा बगवां में पात्र अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ जयदेव ने कहा कि पीसीआई (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) से राजकीय फार्मेसी कॉलेज सराज और नगरोटा बगवां में प्रथम वर्ष की सीटें भरने की मंजूरी मिलने के चलते काउंसलिंग प्रक्रिया देरी से हुई है।
यह काउंसलिंग में तकनीकी विवि की सामान्य प्रवेश परीक्षा (एचपीसीईटी) के आधार पर ही आयोजित की गई। काउंसलिंग में जिन 142 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई है, उन्हें संबंधित शिक्षण संस्थान में 15 दिसंबर पांच बजे तक रिपोर्ट करनी होगी, जो अभ्यर्थी रिपोर्ट नहीं करेगा, वह सीट खाली मानी जाएगी।
[covid-data]