ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में बच्चों के पठन कौशल को दिलचस्प बनाने के लिए करवाई गईं गतिविधियां”

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- आज शहर के  प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में प्रार्थना सभा में बच्चों द्वारा   ‘Kind of sentences ‘से संबंधित गतिविधि करवाई गई  । इस गतिविधि में कक्षा  छठी से आठवीं तक के कुछ बच्चों ने  उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अन्य बच्चों ने भी इस गतिविधि के द्वारा  Sentences  के बारे में जानकारी प्राप्त की । इसके अतिरिक्त विद्यालय की प्रार्थना सभा में  प्रतिदिन  बच्चों के सामान्य ज्ञान की वृद्धि और  उनकी अंग्रेजी भाषा सुधारने लिए  गतिविधियां करवाई जा रही हैं।
   अंत में स्कूल प्रबंधक श्री ताराचंद चौधरी जी , अध्यक्षा श्रीमती सुमन लता जी, मुख्य अध्यापिका श्रीमती  रेशमा दीक्षित जी ने बच्चों  को गतिविधियों के बारे में प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी ऐसी ही गतिविधियों द्वारा सीखने  के लिए प्रेरित किया।
[covid-data]