सुख्खु के मुख्यमंत्री बनने पर अभी तक खुशी का माहौल- किसान कांग्रेस ने स्कूल और गांव में बांटी मिठाई

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- सुखविंद्र सिंह सुख्खु के मुख्यमंत्री बनने से हमीरपुर जिला में अभी तक जश्न का माहौल कायम है। कई स्थानों पर लोग मिठाईयां बांट कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इसी कडी में आज हमीरपुर जिला के नाल्टी पंचायत में प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा स्कूली बच्चों और ग्रामीणों में मिठाईयों का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया, प्रदेश किसान कांग्रंेस के उपाध्यक्ष सुमन भारती शर्मा तथा अनूसूचित जाति कांग्रेस सैल के जिलाध्यक्ष होशियार सिंह भी उपस्थित थे।
इस अवसर किसान कांग्रेस के राज्य उपाध्यक्ष सुमन भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आम परिवार के व्यक्ति का हिमाचल प्रदेश की बागडोर सौंपी है जिसने 40 साल तक राजनितिक संघर्ष किया और एनएसयूआई, युवा कांग्रेस व कांग्रेस में रहकर पार्टी की सेवा की। ऐसे आम परिवार के व्यक्ति का मुख्यमंत्री पद पर विराजमान होना, जिला के लोगों के लिए खुशी की बात है। इसलिए आज नाल्टी गांव में स्कूली बच्चों और ग्र्रामीणों को मिठाई बांटी गई
[covid-data]