ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर में आज किया गया गणित ओलंपियाड का आयोजन”

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- आज शहर के प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल में गणित ओलंपियाड का आयोजन किया गया  । इसमें कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल में इस प्रकार की परीक्षाओं को करवाने का उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता का आकलन करना व  भविष्य में आने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार करना है।
अंत में    परीक्षा के विषय में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए स्कूल प्रबंधक श्री ताराचंद चौधरी जी, अध्यक्षा महोदया  डॉ० सुमन  लता जी व मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेशमा दीक्षित जी बच्चों को बधाई देते हैं और भविष्य में भी ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं ।
[covid-data]