जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी हमीरपुर में राष्ट्रीय सेवायोजना के सात दिवसीय विशेष शिविर हुआ आरंभ

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी हमीरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का साथदिवसीय विशेष शिविर की शुरुआत 17 दिसंबर 2022को हुई।
इस कैंप की शुरुआती समारोह में विद्यालय के पीटीसी सदस्य श्री चमनसिंह स्थानीय प्राचार्य श्रीमती निधि गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप मेंशिरकत की।
समारोह की शुरुआत एनएसएस वॉलिंटियर्स ने स्वागत गीत गाकर की।
तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री वीरेंद्र सैनी ने सभी मुख्यअतिथियों का स्वागत किया
समारोह के दौरान एनएसएस वॉलिंटियर्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमप्रस्तुत किए।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री विनय मेहरा ने बताया कि यह कैंप 17 दिसंबर से 23 दिसंबर 2022 तक जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी गांवमें चलेगा। श्री विनय मेहरा ने कैंप के दौरान 7 दिनों में की जाने वालीविभिन्न गतिविधियों की जानकारी साझा की उन्होंने बताया कि इस कैंपमें 53 छात्राएं 27 छात्र कुल 80 एनएसएस वॉलिंटियर्स भाग ले रहे हैं।
तत्पश्चात ptc सदस्य श्री चमन सिंह  श्रीमती नीलम ने बच्चों कोसंबोधित किया तथा तथा इस कैंप में बढ़चढ़कर भाग लेने का आवाहनकिया
स्थानीय प्राचार्या श्रीमती निशा गोयल ने बच्चों से सभी सामाजिक कार्योंमें बढ़चढ़कर भाग लेने का आवाहन किया तथा इस कैंप को सफलबनाने के मंत्र भी प्रदान किए।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अंजना पीजीटी जीव विज्ञान में सभी उपस्थितमेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय पीटीसी के सदस्य तथास्थानीय अध्यापक श्री सत्येंद्र ओझा ,श्री जगदीश ,श्री सांगडे, श्रीमतीअर्चना, श्रीमती कमलेश आर्या सकलानी जी उपस्थित रहे। 

[covid-data]