राज राजेश्वरी महाविद्यालय में हुई एलूमिनि मीटिंग

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- राज राजेश्वरी शिक्षा महाविद्यालय भोटा में एलूमिनि मीटिंग करवाई गई। इसमें बहुत सारे पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। पूर्व छात्रों ने कॉलेज की उन्नति एवं विकास के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव सांझा किए तथा कॉलेज के दौरान बिताए हुए समय के निजी अनुभव व्यक्त किए।

पूर्व छात्रों ने भविष्य में होने वाली बैठकों तथा विभिन्न गतिविधियों में अपनी उपस्थिति देने का आश्वासन दिया। इस उपलक्ष्य पर कार्यकारी प्राचार्य आशीष कुमार, छात्र संघ के समन्वयक अजय कुमार, कोषाध्यक्ष हर्ष गौरव तथा समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

[covid-data]