Search
Close this search box.

बदलते मौसम में संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए प्रतिबद्ध – सांसद स्वास्थ्य सेवा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बदलते मौसम के मिज़ाज के साथ बीमारियों  और संक्रामक रोगों की समस्या आम है, ऐसे में केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गयी सांसद स्वास्थ्य सेवा की मोबाइल यूनिट द्वारा आम जनमानस के रोगों की मुफ्त जांच और दवाइयों के वितरण से लोगो को इस कडकडाती ठंढ में भी बहुत ज्यादा राहत मिल रही हैI
प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत हमीरपुर, सुजानपुर, एवं बड़सर विधानसभा क्षेत्र मे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया |
साँसद स्वास्थ्य सेवा टीम ने हमीरपुर जिला मे 106 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
स्वास्थ्य सेवा की बड़सर टीम (मीनाक्षी,पूनम,संजीव) ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गाँव गलोह, ग्राम पंचायत करेर मे डॉ अंजू के नेतृत्व में 35 मरीजों के स्वस्थ की जांच की गई एवं 26 मरीजों की रक्तजांच की गई | जनता की स्वास्थ्य जांच के दौरान 07 लोगों मे हड्डियों से संबंधित बीमारी पाई गई जबकि 03 मरीज मधुमेह से पीड़ित, 10 मरीज उच्च रक्तचाप एवं 15 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |
साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की भोरंज टीम (पूजा,प्रवीण,रवि) ने गाँव गुरार ,ग्राम पंचायत लंबलू  के मे डॉ सोनम के नेतृत्व में 31 मरीजों के स्वस्थ की जांच की गई एवं 18 लोगों की रक्तजांच की गई  | जनता की स्वास्थ्य जांच के दौरान 04 लोगों मे हड्डियों से संबंधित बीमारी पाई गई जबकि 04 मरीज मधुमेह से पीड़ित, 06 मरीज उच्च रक्तचाप एवं 17 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |
स्वास्थ्य सेवा टीम सुजानपुर ने डॉ पंकज  के नेतृत्व मे सुजानपुर  विधानसभा क्षेत्र के गाँव चमारखड़  एवं गाँव पंचायत ठाना मे आम जनमानस की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया | इस दौरान 40 लोगों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की एवं 09 लोगों के रक्त की भी जांच की गई जिनमे 02 लोगों को उच्च रक्तचाप, 02 मरीज मधुमेह  एवं 15 लोगों  मे हड़ियों से संबंधित रोगों की शिकायत पाई गई व 21 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |
इस शिविर के दौरान स्थानीय जनता के स्वास्थ्य की जांच व रक्तजांच की एवं अच्छे स्वास्थ्य, संतुलित आहार, अच्छी दिनचर्या के प्रति जागरूक किया | इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान नि:शुल्क उपचार सलाह व दवाईयों का वितरण भी किया गया |
[covid-data]