Search
Close this search box.

जिला ऊना मे साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा टीम ने की 210 लोगों के स्वास्थ्य की जांच

विवेकानंद वशिष्ठ/हमीरपुर :- बदलते मौसम के मिज़ाज के साथ बिमारियों और संक्रामक रोगों की समस्या आम है, ऐसे में सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गयी सांसद स्वास्थ्य सेवा की मोबाइल यूनिट द्वारा आम जनमानस के रोगों की मुफ्त जांच और दवाइयों के वितरण से लोगो को इस कडकडाती ठंढ में भी बहुत ज्यादा राहत मिल रही हैI


केंद्रीय मंत्री एवं साँसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन मे प्रयास संस्था द्वारा संचालित साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने अस्पताल हर घर, हर द्वार कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के विभिन विधानसभा क्षेत्रों गगरेट, चिंतपूर्णी व हरोली में बुजुर्गों, महिलाओं एवम बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच मोबाइल मेडिकल यूनिट्स द्वारा की गई |


साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की हरोली टीम (प्रीति,रुचि,रोहित) ने डॉ प्रदीप के नेतृत्व मे गाँव एवं ग्राम पंचायत ईसपुर मे जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |
इस दौरान बजुर्गों,महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |


स्वास्थ्य शिविर मे 87 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं 32 लोगों की रक्तजांच भी की गई | मरीजों को उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया । 17 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से ग्रस्त, जबकि 08 मरीज उच्च रक्तचाप, 06 मरीज मे मधुमेह एवं 54 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धर्मा मे डॉ प्रियंका के नेतृत्व में साँसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा की टीम ने 73 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जबकि 24 लोगों की रक्तजांच भी की | मरीजों को उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी किया । 10 लोगों मे हड्डियों से संबंधित बीमारी पाई गई जबकि 09 लोगों मे मधुमेह, 08 मरीज उच्च रक्तचाप, 16 महिलाओ को गायिनी संबंधित रोग, 05 लोग त्वचा रोग एवं 25 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |

साँसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा की चिंतपूर्णी टीम ने डॉ शशांक के नेतृत्व मे चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम एवं ग्राम पंचायत मुबारिकपुर जनता के स्वास्थ्य की जांच के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया |
इस दौरान बजुर्गों,महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य की जांच एवं रक्तजांच नि:शुल्क की गई |
स्वास्थ्य शिविर मे 50 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच एवं 36 लोगों की रक्तजांच की गई | मरीजों को उपयुक्त उपचार एवं दवाईयों का वितरण भी नि:शुल्क किया । 04 मरीज हड्डियों से संबंधित बीमारी से ग्रस्त, जबकि 04 मरीज उच्च रक्तचाप, 06 मरीज मे मधुमेह एवं 36 लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित पाए गए |

[covid-data]