विवेकानंद वशिष्ठ हमीरपुर :- जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी में पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या निशी गोयल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय ने जवाहर नवोदय विद्यालय डुंगरी के समस्त विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति भी प्रेरित किया डॉ. आकृति शर्मा पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को महिलाओं के कानूनी अधिकारों, गुड टच, बैड टच, यातायात नियमों यौन उत्पीड़न के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। उनके प्रेरणादायी वचनों को सुनकर समस्त विद्यार्थी काफी उत्साहित हुए व उन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य ऊंचा निर्धारित करने की भी शपथ ली |
आजकल जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर भी चल रहा है पुलिस अधीक्षक महोदया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया व उन्होंने उन्हें भी प्रेरित किया। महोदया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को स्व की भावना से उपर उठकर राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की प्राचार्य निशी गोयल ने मुख्यातिथि को हिमाचली परिधान टोपी पहनाकर गर्मजोशी से उनका अभिनंदन किया। वरिष्ठतम शिक्षक वीरेंद्र सैनी ने मुख्यातिथि का उनके प्रेरणादायी वचनों बच्चों का मनोबल बढ़ाने व विभिन्न उपयोगी जानकारियां देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। अंत में प्राचार्य ने स्मृति चिन्ह भेंटकर अधीक्षक महोदया का सम्मानित भी किया | इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी विनय मेहरा, अंजना, सुभाष, सकलानी, जगदीश, राहुल, सालिम पूजा अर्चना, कमलेश, मधुस्मिता, हनीफ, राजेश, राकेश, शैलेन्द्र एस एन झा, निर्मला धी उपस्थित रहे