राजकीय वरिष्ठ स्कूल लदरौर में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत पाठशाला में भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर जिला हमीरपुर में नवगठित मार्शल सड़क सुरक्षा क्लब ने “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” अभियान के तहत पाठशाला में भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया। इस प्रतियोगिता मैं 11वीं कक्षा के आयूष शांडिल ने प्रथम, 11 वीं कक्षा की रितिका ठाकुर व 10वीं कक्षा की कृतिका ठाकुर ने द्वितीय स्थान तथा 10वीं कक्षा की प्रियांशी व खुशी ठाकुर ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस क्लब ने एक सड़क सुरक्षा रैली भी निकाली जिसमें पाठशाला के प्राध्यापकों, अध्यापकों, प्रशिक्षु अध्यापकों, NSS स्वयंसेवियों तथा पाठशाला के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पाठशाला की प्रधानाचार्य श्रीमती राजकुमारी ने क्लब के प्रभारी श्री पंकज कुमार तथा सभी भाग लेने वालों को रैली के सफल संचालन पर हार्दिक बधाई दी।
[covid-data]