कुल्लू मनाली की खूबसूरती को कैनवास पर उतारने वाले दीप धनंजय मिलेगा राष्ट्रीय कला पुरस्कार।

विवेकानंद वशिष्ठ/कुल्लू: राजस्थान के टोंक में राष्ट्रीय स्तर के 16 वें कला पर्व का आयोजन 28 से 30 दिसंबर तक किया जाएगा. इस कला पर्व में देश के चित्रकार भाग लेंगे. अंतरंग कला एवं एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी राजस्थान इस कला पर्व का आयोजन करेगा।

कलाकारों का देखा जाता पोर्टफोलियो: कला उत्सव में कलाकारों का पोर्टफोलियो देखकर पुरस्कार के लिए चयनित और फिर राष्ट्रीय कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष दीप धनंजय जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश को इस 16 वें राष्ट्रीय कला उत्सव में राष्ट्रीय युवा कला रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

कुल्लू-मनाली की खूबसूरती को कैनवास पर उतारा: दीप धनंजय ने हमेशा कुल्लू -मनाली की खूबसूरती और संस्कृति को अपने देश में ही नहीं ,बल्कि विदेशों में भी कैनवास पर उकेरा है. वह कुल्लू- मनाली की खूबसूरती और संस्कृति को मॉडर्न एवं रियलिस्टिक आर्ट वर्क के माध्यम से अपने देश और विदेशों में दिखाने में प्रयासरत हैं।

पर्यटन को मिल सकता बढ़ावा: युवा चित्रकार दीप धनंजय का कहना है कि हमें चित्रकला, साहित्य कला, मूर्तिकला, संगीत कला, नृत्य कला, वाद्य कला,फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी इत्यादि के जरिए कुल्लू -मनाली की खूबसूरती और संस्कृति को अपने देश ही नहीं. बल्कि विदेशों में भी दिखाना चाहिए , ताकि हमारा कल्चर और ज्यादा रिच हो पर्यटन को बढ़ावा मिले।

[covid-data]