
विवेकानंद वशिष्ठ/शिमला :- हिमाचल के सरकारी स्कूलों (Govt School) के छात्रों को निशुल्क स्कूल बैग (Free School Bag) के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। यह स्कूल बैग अब छात्रों को नए सत्र में ही मिल पाएंगे। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद स्कूलों में बैग बांटे जाने पर रोक लगा दी है। इसका कारण स्कूल बैग में पीएम मोदी के साथ लगी पूर्व सीएम जयराम की फोटो को बताया गया है।
बताया जा रहा है कि बैगों पर से जयराम ठाकुर की फोटो हटाई जाएगी, उसके बाद ही छात्रों को स्कूल बैग बांटे जाएंगे। हालांकि शिक्षा विभाग (Education Department) ने प्रदेश के कुछ स्कूलों में निशुल्क बैग के ऑर्डर जारी कर दिए थे। यहां तक डिप्टी डायरेक्टर के जरिए स्कूलों में यह बैग बांट भी दिए गए थे, लेकिन अब सरकार बदलते ही बैग आबंटन पर रोक लगा दी गई है।
हालांकि बैग आबंटन का काम आचार सहिंता के चलते रुका हुआ था। लेकिन अब प्रदेश में सता परिवर्तन हो गया है और नई सरकार ने आबंटन पर पूरी तरह से रोक लगा थी। इसके साथ शिक्षा विभाग की ओर से सभी डिप्टी डायरेक्टर को से आदेश जारी कर कितने स्कूलों में कितने बैग बांटे जाने की जानकारी मांगी गई है। इसके लिए दो दिन का समय दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब नए सत्र में ही स्कूलों में छात्रों को यह निशुल्क स्कूल बैग मिल पाएंगे।